लुधियाना सिविल अस्पताल में गुरुवार देर रात मारपीट के बाद इलाज कराने आए ताजपुर रोड के ईडब्ल्यूएस कॉलोनी निवासी श्रवण कुमार पर कुछ युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्या उस समय की, जब श्रवण कुमार सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर अपने इलाज का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान हथियारों से लैस नौजवान वहां पहुंच गए। श्रवण उनसे बचने के लिए इमरजेंसी वार्ड में घुस गया।
हमलावरों ने इमरजेंसी वार्ड में अंदर घुसकर तेजधार हथियार से श्रवण पर ताबड़तोड़ वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया। सिविल अस्पताल के स्टाफ को अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से वहां से फरार हो गए। लोगों के अनुसार, सिविल अस्पताल के अंदर बनी पुलिस चौकी के मुलाजिम सो रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौl रान बनाए गए वीडियो की जांच की जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
https://www.arthparkash.com/youth-killed-by-attacking-with-sharp-weapons-in-ludhiana-civil-hospital
