हरियाणा के हिसार के निकट बरवाला में खेदड़ पावर प्लांट के पास रेलवे लाइन को अज्ञात व्यक्तियों ने उखाड़ दिया है। सिख फार जस्टिस के नेता गुरवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी करते हुए रेल पटरी उखाड़े जाने की जिम्मेदारी है। फार जस्टिस के नेता गुरपतवंत पन्नू ने कहा कि 15 अगस्त को पूरे देश को अंधेरे में धकेल दिया जाएगा। देश के सभी थर्मल पावर प्लांट में कोयले की सप्लाई बाधित कर दी जाएगी। सिख फार जस्टिस किसी हिंसा की कार्रवाई में विश्वास नहीं करता। खालिस्तान रेफरेंडम जनवरी 2023 से शुरू किया जाएगा। इस वीडियो में रेलवे पटरी के पास खालिस्तान के झंडा लहराता भी दिखाई दे रहा है। साथ ही थर्मल की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद भी लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। साथ ही कहा कि यह शुरूआत है, अब देश के सभी थर्मल पावर प्लांट की कोयला सप्लाई बाधित की जाएगी।
https://www.arthparkash.com/khalistan-zindabad-written-on-the-walls-of-the